
पशु परिचर भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी





खुलासा न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान के युवाओं का लंबा इंतजार खत्म हो गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पशु परिचर सीधी भर्ती-2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड द्वारा गैर अनुसूचित क्षेत्र के 5713 पद और अनुसूचित क्षेत्र के 720 पद, कुल 6433 पदों के लिए भर्ती आयोजित की गई थी। जिनमें से 5778 पदों पर बोर्ड ने फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। ऐसे में भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। दरअसल, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने प्रदेशभर में पिछले साल 1, 2 और 3 दिसंबर को 6 हजार 433 पदों के लिए पशु परिचर भर्ती परीक्षा आयोजित की थी। इसके लिए प्रदेशभर में 17 लाख 63 हजार 897 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। परीक्षा में 10 लाख 52 हजार 565 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। बोर्ड ने 24 जनवरी को आंसर की जारी कर आपत्ति मांगी थी। इसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया गाना था। लेकिन स्केलिंग की प्रक्रिया को लेकर काफी अभ्यर्थियों ने आपत्ति दर्ज की और कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसके बाद फाइनल रिजल्ट पर रोक लगा दी गई थी। राजस्थान हाई कोर्ट ने सोमवार को ही रोक हटाई थी। ऐसे में कोर्ट से हटी रोक के बाद कर्मचारी चयन बोर्ड ने महज तीन दिन में भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले पशु परिचर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
Animal Attendant Result के लिंक पर क्लिक करें।
पीडीएफ फाइल खुलने पर अपना रोल नंबर तलाशें और कटऑफ देखें।

