महिला के सिर पर वार कर जान से मारने का किया प्रयास, नकदी व जेवरात लूट ले जाने का भी आरोप

महिला के सिर पर वार कर जान से मारने का किया प्रयास, नकदी व जेवरात लूट ले जाने का भी आरोप

खुलासा न्यूज, बीकानेर। एक व्यक्ति ने अपने दोस्त की पत्नी को जान से मारने का प्रयास और उसके घर से गहने, नगदी लूट ले जाने का मामला सामने आया है। मामला श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार परिवादी धीरदेसर चोटियान निवासी 32 वर्षीय दीनदयाल पुत्र श्रवणराम जाट हाल निवासी आदर्श कॉलोनी में स्थित पूर्व विधायक के खेत में बनी ढाणी पत्नी व बच्चों के साथ रहता है। परिवादी ने बिग्गाबास निवासी गौरीशंकर पुत्र मदनलाल मीणा, दीपू उर्फ डिम्पल व एक अज्ञात के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसका भाई रुपादेवी स्कूल के पीछे स्थित एक भुजिया कारखाने चलाता है। वह भी पहले उसी में काम करता था। करीब तीन माह पहले कारखाने में ही काम करने वाले गौरीशंकर मीणा से गाड़ी खड़ी करने की बात पर उसका झगड़ा हो गया थ। आरोपी ने मौका मिलने पर देख लेने व बर्बाद करने की धमकी दी। जिससे मैंने मामूली बोलचाल मानकर परिवादी ने नजरअंदाज किया। बाद में धीरे-धीरे आरोपी ने परिवादी से पुन: दोस्ती कर ली। इसी के चलते वह दो तीन बार परिवादी की ढाणी भी आया। बुधवार 6 अगस्त 2025 की शाम करीब 5 बजे आरोपी परिवादी की ढाणी आया और अपने जन्मदिन की पार्टी उसके खेत में होने व उसमें चलने की बात कही।

 

परिवादी ने मना किया परंतु उसने रात को लेने आने की बात कही। रात करीब 9.30 बजे आरोपी उसे लेने आया व मोटरसाइकिल पर बिठाकर खेत रवाना हो गया। रास्ते में पुलिस थाना के पास उसे एक अन्य साथी दीपू उर्फ डिम्पल के साथ दूसरी बाइक पर बिठाकर रवाना कर दिया। आरोपी ने कहा तुम लोग खेत चलो में दूसरे दोस्तों को लेकर आ रहा हूं। उसके बाद मोटरसाइकिल सवार उसे पुदंलसर फांटा से जैसलसर जाने वाले रास्ते पर ले गया। वह कुछ सामान व दूसरे दोस्तों को लेकर आने का कहकर वहां से चला गया। थोड़ी देर बाद परिवादी के पड़ोस की ढाणी में रहने वाली उसके ताऊ की बेटी ने उसे फोन कर बताया कि आरोपी ने उसकी ढाणी में घुसकर पत्नी सुमित्रा को जान से मारने की नियत से लाठी से सिर पर वार किया व रस्सी से गला घोंटकर मारने का प्रयास किया है। जब उसने रोला किया आरोपी वहां से भाग गया। बहन ने उसे वहां से जान बचाकर भागने की बात कही। तो परिवादी ने उसे बताया कि वह पुदंलसर फांटे पर है। बहन ने एक पड़ौसी को भेजा, जिसके साथ वह अपनी ढाणी पहुंचा। पत्नी को इलाज करवाने उपजिला अस्पताल लेकर आया जहां परिवार के अन्य लोग भी पहुंच गए। जब परिवादी की पत्नी को होश आया तो उसने बताया कि गौरीशंकर ने उसे जान से मारकर लूट करने की मंशा से सिर पर वार किया व रस्सी से गला घोंट दिया। आरोपी ने उसके गले से सोने के साल फुलडे, चांदी की पाजेब, ढाणी में रखे 15 हजार रुपए लूट लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई सुरेश कुमार गुर्जर को दे दी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90500 रेट , 22 कैरट 95500 चांदी 118000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90500 रेट , 22 कैरट 95500 चांदी 118000 |