
बीकानेर: पंखे के हुक से लटका मिला 21 वर्षीय युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी





बीकानेर: पंखे के हुक से लटका मिला 21 वर्षीय युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। JNVC थाना क्षेत्र के आंबेडकर कॉलोनी में 21 वर्षीय युवक का शव पंखे के हुक से लटका मिला। इस सबंध में मृतक के भाई पवन कुमार ने बताया की घटना 5 अगस्त को घर के ऊपर बने कमरे का लंबे समय तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी जवाब नहीं मिला तो उसने दरवाजा तोड़ा। अंदर देखा तो उसका भाई भवानी शंकर पुत्र राजकुमार नायक फंदे पर लटका हुआ था। नीचे उतारने पर युवक में कुछ समय तक धड़कन चल रही थी, परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने पवन कुमार नायक के बयान के आधार पर मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



