
बीकानेर: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत





बीकानेर: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। श्री डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के इंद्रपालसर गांव में मंगलवार शाम तकरीबन 6 बजे खेत में कृषि कार्य के दौरान करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान राजाराम पुत्र रामजीवन जाट के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि खेत में काम करते वक्त अचानक राजाराम को तेज करंट लगा, जिससे वह बेहोश हो गया। घटना के तुरंत बाद परिजन उसे श्री डूंगरगढ़ के जिला उप अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस संबंध में मृतक के पिता रामजीवन ने पुलिस में मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

    
    
    ✕
    
    
      
  
        खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |      
    


