[t4b-ticker]

गुरूवार को इन क्षेत्रों में बिजली रहेगी बंद

बीकानेर। बीकेसीईएल की ओर से विद्युत उपकरणों के रखरखाव के लिये गुरूवार को करणीनगर सेक्टर 1,पवनपुरी व नागणेची जी स्कीम में सुबह 6.30 से 10.30 बजे तक,सीताराम गेट के बाहर,नंदू महाराज की गली में सुबह 7 बजे 10 बजे तक,एम नगर सेक्टर 1,2,6,7,8,9,10,राजीव नगर,चूना भट्टा में सुबह 8 बजे से 11 बजे तक बिजली बंद रहेगी। वहीं मरूधरा कॉलोनी में शाम 5.30 बजे 7.30 बजे तक बिजली कट रहेगी।

Join Whatsapp