एएफएमसी प्रथम स्टेज में सिंथेसिस के 17 विद्यार्थियों का चयन

एएफएमसी प्रथम स्टेज में सिंथेसिस के 17 विद्यार्थियों का चयन

खुलासा न्यूज बीकानेर। 4 मई 2025 को नीट की प्रवेश परीक्षा हुई थी और कल इन अंको के आधार पर भारत के टोप मेडिकल कॉलेज में से एक आर्म्ड फॉर्सेज मेडिकल कॉलेज की शॉर्टलिस्ट की घोषणा की गई। यह मेडिकल कॉलेज महाराष्ट्र के पुणे में स्थित है। सिंथेसिस के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार इस कॉलेज में सिंथेसिस के 17 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। जिसमें जयश्री सियाग, सानिया मोलानी, हर्षित, टीना खीचड़, निकिता वर्मा, करणपाल सिसोदिया, पंकज सोनी, राहुल खीचड़, मनफूल सारण, नकुल खत्री, लूणकरनसर के कुलदीप भादू, आकाश बिश्नोई, बजरंग कुमावत और प्रवीण बिश्नोई हैं। इनके अलावा हरियाणा के सुखविंदर और पुलकित नागल बारहवीं के साथ चयनित हुए हैं।

अब इन विद्यार्थियों को स्क्रीनिंग प्रक्रिया के लिए पुणे बुलाया गया है। जहाँ डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन, अंग्रेजी हेतु टॉलर परीक्षा, मानसिक योग्यता परीक्षा, साक्षात्कार और मेडिकल फिटनेस परीक्षा होगी। फिर अंतिम मेरिट बनेगी। अभी लड़को की श्रेणी में 535 नम्बर तथा लड़कियों की श्रेणी में 559 नम्बर वाले विद्यार्थियों को बुलाया गया है। स्क्रीनिंग प्रोसेस के लिए 5 अगस्त तक विलिंगनैस का ईमेल भेजना जरूरी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |