पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, लंबे समय से थे बीमार

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, लंबे समय से थे बीमार

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, लंबे समय से थे बीमार

खुलासा न्यूज़। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया। उन्होंने दोपहर 1:20 बजे अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। 11 मई को हालत, ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सत्यपाल 23 अगस्त 2018 से 30 अक्टूबर 2019 तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहे। इन्हीं के कार्यकाल के दौरान ही आज ही के दिन 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाया गया था।

सत्यपाल का जन्म 24 जुलाई 1946 को हुआ था। वे 2018 से 2019 तक जम्मू और कश्मीर के 10वें और अंतिम राज्यपाल रहे। इसके अतिरिक्त, उन्होंने गोवा और मेघालय के राज्यपाल के रूप में भी कार्य किया। वे 1974-77 में उत्तर प्रदेश विधान सभा के सदस्य रहे। 1980-86 और 1986-89 में राज्यसभा और 1989-91 में 9वीं लोकसभा के सदस्य रहे। बिहार के राज्यपाल भी रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |