
बीकानेर: बारिश में सर्पदंश के केस बढ़े… दो महीने में इतने लोगों को सांप ने काटा





बीकानेर: बारिश में सर्पदंश के केस बढ़े… दो महीने में इतने लोगों को सांप ने काटा
बारिश के मौसम में सांप लोगों को काट रहे हैं। ऐसे में पीबीएम हॉस्पिटल में इनके काटे का इलाज करने के लिए दवाओं की किल्लत होने लगी है। पीबीएम हॉस्पिटल में सर्पदंश के दो महीने में 30 केस आ चुके हैं, जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई। ये सभी मामले ग्रामीण क्षेत्रों के हैं, जहां खेतों में काम करने वाले किसान सर्पदंश के शिकार हो रहे हैं। बारिश से जमीन में ऊमस होने के कारण सांपों की प्रजातियां बाहर निकलने लगी हैं। इस वजह से लोग भी उनकी चपेट में आने लगे हैं। पिछले सप्ताह एक ग्रामीण को सांप ने काटा था। उसे जिंदा पकड़ लिया और पीबीएम हॉस्पिटल पहुंच गया। डॉक्टरों ने सांप को दूर छुड़वाकर मरीज को भर्ती कर लिया। मरीज खतरे से बाहर बताया जा रहा है। ऐसे केस आए दिन आने लगे हैं।
दो मरीजों की हालत इतनी गंभीर थी कि उन्हें वेंटीलेटर पर लेना पड़ा। दोनों की मौत हो गई। सर्पदंश के बढ़ते केसों को देखते हुए एंटी स्नैक वेनम के चार हजार वायल और मंगवाए गए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि सांप की पहचान होने पर मरीज का इलाज आसान होता है। लोग उसे मारने या पकड़ने का जोखिम ना उठाएं। उसका फोटो मोबाइल से खींच लाएं।

