शातिर वाहन चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, सहयोगी की तलाश

शातिर वाहन चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, सहयोगी की तलाश

बीकानेर। बीकानेर की सदर पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को पकड़ा है। जिससे कब्जे से चोरी की गई तीन गाडिय़ों को पुलिस ने बरामद किया है। ये तीनों गाडिय़ां सदर पुलिस थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी। जिनको पुलिस ने बरामद कर लिया है। सदर थानाधिकारी दिग्गपाल सिंह के अनुसार पांचू थाना क्षेत्र के किसनासर निवासी आरोपी श्रवण राम पुत्र मोहनराम नायक को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी की तीन गाडियां बरामद की है। उन्होंने बताया कि आरोपी शातिर किस्म का वाहन चोर है, जिसके विरुद्ध पुलिस थाना गजनेर में मोबाईल चोरी के प्रकरण भी दर्ज है। आरोपी द्वारा रात्रि के समय वाहनों की रैकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जाता रहा है। आरोपी मास्टर की के जरिये वाहन का लॉक तोड़ता और उसके बाद वाहन को चोरी कर ले जाता है। आरोपी वाहन चोरी करने का आदतन अपराधी है। पुलिस के अनुसार आरोपी से पूछताछ जारी है तथा सह आरोपी श्यामलाल व अन्य की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार से अन्य वारदातें खुलने की भी संभावना है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी दिगपाल सिंह, हैड कांस्टेबल गोपालाराम, कांस्टेबल रामरख व बाबुसिंह शामिल थे। जिसमें कांस्टेबल रामरख और बाबुसिंह की विशेष भूमिका रही।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |