बीकानेर:नहर में मिला कंकाल






बीकानेर। जिले के पूगल क्षेत्र के दंतौर के 21 के एचएम आरडी नहर में एक सड़ी गड़ी हालात में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार नहर में किसी के शव मिलने की सूचना मिलने पर मौका स्थल का निरीक्षण किया तो एक जने के सड़ी गड़ी लाश मिली। जिसे देखने पर लगता है कि यह कई दिनों से नहर में पीछे से बहकर यहां तक पहुंचा है। शव को देखकर अभी यह बता पाना मुश्किल है कि यह शव किसका है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है।


