
पुलिस थाने में हेड कॉन्स्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार, 20 हजार की रिश्वत के साथ एसीबी ने पकड़ा





खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान के राजसमंद में पुलिस थाने में हेड कॉन्स्टेबल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी हेड कॉन्स्टेबल थानाधिकारी का रीडर है, जिसे एसीबी ने थाने में ही रिश्वत की रकम के साथ पकड़ा। आरोपी ने लूट के मामले में परिवादी को आरोपी नहीं बनाने की एवज में रिश्वत मांगी थी। थाने में आरोपी के पास से 20 हजार रुपए की रिश्वत भी रकम भी बरामद की गई। कार्रवाई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) इंटेलिजेंस उदयपुर की पुलिस निरीक्षक डॉ. सोनू शेखावत के नेतृत्व में टीम ने की।
एसीबी उदयपुर की टीम ने पुलिस थाना खमनोर में थाना अधिकारी शैतान सिंह नाथावत के रीडर कृष्ण कुमार पुत्र सरदार राम निवासी सीकर को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। हेड कॉन्स्टेबल ने यह राशि परिवादी से लूट के मामले में आरोपी नहीं बनाने एवं परिवादी की गाड़ी छोडऩे की एवज में मांगी थी। पुख्ता सूचना होने पर आज ट्रेप की कार्रवाई की गई। प्रकरण में आरोपी परिवादी से 35 हजार रुपए की रिश्वत राशि पहले ले चुका था। प्रकरण में थानाधिकारी खमनोर शैतान सिंह की संदिग्ध भूमिका के संबंध में जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस थाना खमनोर में कार्रवाई जारी है।

