मेलियोइडोसिस पर सीएमई का आयोजन कल, विशेषज्ञों का होगा जमावड़ा

मेलियोइडोसिस पर सीएमई का आयोजन कल, विशेषज्ञों का होगा जमावड़ा

खुलासा न्यूज बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी के मार्गदर्शन में मणिपाल अकादमी ऑफ हायर एजुकेशन और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के सहयोग से ‘मिशन-ICMR टास्क फोर्स’ के तहत मेलियोइडोसिस पर एक Continuing Medical Education (CME) कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को रिद्धि सिद्धि रिसॉर्ट, जयपुर-जोधपुर हाईवे, बीकानेर में किया जाएगा। यह आयोजन शाम 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक चलेगा, जिसमें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), जोधपुर और सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज (SPMC), बीकानेर के विशेषज्ञ भाग लेंगे।

 

कार्यक्रम का उद्घाटन और स्वागत भाषण के साथ शुरू होगा, इसके बाद मिशन प्रोजेक्ट का अवलोकन और मेलियोइडोसिस के भारतीय परिदृश्य पर चर्चा होगी। AIIMS जोधपुर के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष डॉ. विभोर टाक मेलियोइडोसिस के निदान सुविधाओं पर प्रकाश डालेंगे, जबकि डॉ. गोपाल कृष्ण बोहरा और डॉ. दीपक कुमार अपने अनुभव साझा करेंगे। आयोजन सचिव के रूप में जोधपुर एम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. विभोर टाक और एसपीएमसी के माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. तरुणा स्वामी की भूमिका होगी, इस दौरान बुधवार को एसपीएमसी के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में वर्कशॉप का आयोजन होगा जिसमें बैक्टीरिया की डायग्नोसिस सिखाई जाएगी । इस सीएमई से पीजी स्टूडेंट्स एवं जूनियर फैकल्टी भी लाभांवित होगी।

 

पीबीएम अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में प्रशासनिक मुद्दों, संक्रामक रोगों के प्रबंधन और प्रश्नोत्तर सत्र सहित विभिन्न सत्र शामिल होंगे। यह आयोजन मेडिकल पेशेवरों के लिए ज्ञानवर्धक साबित होगा, जिसमें डॉ .महेश चंद देवानी (AIIMS जोधपुर के अधीक्षक) भी विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |