210 प्रतिभाओं ने सजाया ‘क्वीन ऑफ सावन’ कार्यक्रम, अरविंद मिढ़ा ने विजेताओं को किया सम्मानित

210 प्रतिभाओं ने सजाया ‘क्वीन ऑफ सावन’ कार्यक्रम, अरविंद मिढ़ा ने विजेताओं को किया सम्मानित

210 प्रतिभाओं ने सजाया ‘क्वीन ऑफ सावन’ कार्यक्रम, अरविंद मिढ़ा ने विजेताओं को किया सम्मानित

बीकानेर। सावन के पावन अवसर पर कविता एंटरटेनमेंट द्वारा महिलाओं को समर्पित भव्य “क्वीन ऑफ सावन” सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बीकानेर की लगभग 210 महिलाओं ने डांस, मॉडलिंग, सिंगिंग व अन्य कलात्मक गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता अरविंद मिढ़ा, वैष्णो धाम मंदिर के अध्यक्ष सुरेश खत्री और अध्यक्षता भाजपा के उपाध्यक्ष किशन मोदी ने की। कार्यक्रम आयोजक कविता चायल ने बताया कि यह आयोजन नारी सशक्तिकरण व सावन की सांस्कृतिक विरासत को मंच देने हेतु किया गया।

विजेताओं की सूची:

डांस (खुदासव): प्रथम – भगवती, द्वितीय – अध्विका व्यास, तृतीय – सौम्या सोनी

Old is Gold: प्रथम – मीना गुप्ता, द्वितीय – तारा देवी, तृतीय – चंद्रकला

डांस (Misses): प्रथम – संगीता सुथार, द्वितीय – प्रिय व्यास, तृतीय – रुचि मोदी

Miss Category: प्रथम – निमिषा मूंधड़ा, द्वितीय – सलोनी प्रजापत, तृतीय – जेठी कुमावत

निर्णायक मंडल में कोरियोग्राफर नवीन भारद्वाज और मॉडल करिश्मा मोदी ने भूमिका निभाई। कार्यक्रम में लोटस मोदी डेयरी के अविनाश मोदी द्वारा 100 उपहार प्रतिभागियों को भेंट किए गए। अन्य प्रायोजकों में भीखाराम चांदमल, गोल्ड माजीसा, कुंदन आर्ट गैलरी, हीरो रामरतन धारणिया, ग्रीन रूट्स, शिव शिव मोदी भवन प्रमुख रहे। कार्यक्रम का संचालन गणेश कलवानी ने किया, व सहयोगी श्यामा मोदी व पूरी टीम ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार प्रकट किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |