
बीकानेर की आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने 10 वर्षों में हासिल किया NAAC का ‘A’ ग्रेड, शिक्षा जगत में बनाई नई पहचान, देखे वीडियो





बीकानेर की आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने 10 वर्षों में हासिल किया NAAC का ‘A’ ग्रेड, शिक्षा जगत में बनाई नई पहचान, देखे वीडियो
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पश्चिमी राजस्थान में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा का नया पर्याय बन चुकी आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने अपनी स्थापना के केवल 10 वर्षों में नैक (naac) से प्रतिष्ठित ‘a’ ग्रेड प्राप्त कर बीकानेर की शिक्षा जगत को नई पहचान दी है। विश्वविद्यालय के वाइस चेयरमैन के. के. बजाज और प्रेसिडेंट प्रो. राकेश भार्गव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी देते हुए इसे बीकानेर के लिए गर्व का क्षण बताया।
राजस्थान विधानसभा के अधिनियम के तहत 2015 में स्थापित यह विश्वविद्यालय आज न केवल अपने विशाल 86 एकड़ के हरित परिसर के लिए जाना जाता है, बल्कि स्वर्गीय जगन्नाथ बजाज की उस दूरदर्शी सोच का भी प्रतीक है, जिसमें शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन का साधन माना गया। विधि कार्यक्रम को बार काउंसिल ऑफ इंडिया (bci) और कृषि स्नातक कार्यक्रम को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् (icar) से मान्यता प्राप्त है, जो इसकी शैक्षणिक गुणवत्ता का प्रमाण है।
कोविड- 19 महामारी के दौरान केवल तीन दिनों में पूरे पाठ्यक्रम को ऑनलाइन माध्यम में रूपांतरित कर विश्वविद्यालय ने अपनी त्वरित नवाचारशीलता का परिचय दिया। यहां विज्ञान, वाणिज्य प्रबंधन, विधि और कला जैसे विविध विषयों में डिग्री, स्नातकोत्तर व डॉक्टरेट कोर्सेस चलाए जाते हैं, जो नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (nep 2020 ) के अनुरूप हैं। साथ ही भारतीय ज्ञान परंपरा (iks) पर आधारित 25 वैल्यू एडेड कोर्स छात्रों को समग्र दृष्टिकोण से तैयार करते हैं।
प्रो. राकेश भार्गव ने विश्वविद्यालय की सामाजिक प्रतिबद्धताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आरएनबी ने उन्नत भारत अभियान’ के तहत पाँच गाँवों को गोद लिया है, वहीं लीगल एड क्लिनिक के माध्यम से ग्रामीणों को निःशुल्क विधिक सहायता भी दी जा रही है। शोध और नवाचार में भी विश्वविद्यालय अग्रणी है – अब तक 800 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं, 31 पेटेंट दर्ज हुए हैं, और 72 राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय एमओयू से अकादमिक सहयोग को नया विस्तार मिला है।
भविष्य में यह संस्थान डिस्टेंस एजुकेशन, itep कार्यक्रम और अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए बहुसांस्कृतिक शिक्षण वातावरण विकसित करने की योजना पर कार्य कर रहा है। विश्वविद्यालय का प्लेसमेंट सेल deloitte, tcs, infosys, wipro और hdfc bank जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों से छात्रों के लिए अवसर सुनिश्चित कर रहा है। वहीं, इसका ग्रीन कैंपस सौर ऊर्जा, वर्षा जल संचयन और कार्बन न्यूट्रल पहल के जरिए पर्यावरणीय जागरुकता का उदाहरण बनता जा रहा है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में विश्वविद्यालय की शिक्षा, नवाचार और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराते हुए बताया गया कि आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी बीकानेर को राष्ट्रीय ही नहीं, वैश्विक शिक्षा के मानचित्र पर सशक्त रूप से स्थापित करने की दिशा में निरंतर अग्रसर है।

