कुम्हार महासभा जिला पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष व सचिव का चयन, राजकुमार मंगलाव अध्यक्ष और हरिराम बोरावड सचिव नियुक्त

कुम्हार महासभा जिला पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष व सचिव का चयन, राजकुमार मंगलाव अध्यक्ष और हरिराम बोरावड सचिव नियुक्त

कुम्हार महासभा जिला पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष व सचिव का चयन, राजकुमार मंगलाव अध्यक्ष और हरिराम बोरावड सचिव नियुक्त

खुलासा न्यूज़। आज दिनांक 3 अगस्त 2025 जिला कोर कमेटी कुम्हार विकास संस्थान बीकानेर द्वारा श्री कुम्हार महासभा जिला बीकानेर का पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का अध्यक्ष व सचिव चयन हेतु बैठक मोहता भवन बीकानेर में कोर कमेटी अध्यक्ष मूलचंद बोरावड , संरक्षक श्री सोहनलाल प्रजापत , सहसचिव श्री रामचंद्र जी घोड़ेला , पूर्व महिला अध्यक्ष श्रीमती संतोष प्रजापत श्री अखाराम जी गेदर इत्यादि सम्मानित समाज बंधुओ की उपस्थिति में वर्तमान पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष श्री राजूराम मंगलाव के नेतृत्व में आयोजित की गई ।

​आज की इस बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठतम कमेटी सदस्य श्री लूणाराम जी गेदर हवलदार ने की । उपस्थित सम्मानित सदस्यों व प्रबुद्ध जनों के सानिध्य में गहन चिंतन मनन तथा आपसी चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर श्री राजकुमार मंगलाव तथा सचिव पद पर श्री हरिराम बोरावड के नाम का प्रस्ताव श्री राम जी गेदर और श्री शंकर लाल जी भूटिया ने रखा। प्रस्ताव का अनुमोदन उपस्थित सम्मानित समाज बंधुओ ने ताली बजाकर किया।

​सम्मानित सभा के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कोर कमेटी अध्यक्ष ने अपनी स्वीकृति प्रदान करते हुए अध्यक्ष पद पर श्री राजकुमार मंगलाव एवं सचिव पद पर श्री हरिराम बोरावड के नाम की घोषणा की। अंत में सम्मानित सदस्यों का मान सम्मान करते हुए अध्यक्षता कर रहे श्रीमान लूणाराम जी गेदर ने आभार व्यक्त किया और सभी को धन्यवाद दिया। आज की इस बैठक में समाज के गणमान्य उपस्थित रहे श्री लक्ष्मण राम गुरिया, नारायण जी मंगलाव ,श्री किशनलाल जी संवाल वर्तमान जिला अध्यक्ष रामलाल भोभरिया ठेकेदार मूलाराम गुरिया श्री कालूराम जी साड़ीवाला, ओमप्रकाश जी गेदर श्री गिरधारी जी गुरिया हरिराम बोरावड, प्रभुराम गेदर, लालाराम, मनोज खुड़िया, रामचंद्र जी , रामेश्वरलाल सोखल ,मदनलाल महार, नारायण राम गेदर ओमप्रकाश गेदर, जगदीश खटोड।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |