मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज, बीकानेर से मंत्री बनने की दौड़ में ये विधायक सबसे आगे

मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज, बीकानेर से मंत्री बनने की दौड़ में ये विधायक सबसे आगे

मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज, बीकानेर से मंत्री बनने की दौड़ में ये विधायक सबसे आगे

बीकानेर। पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं तेज होती ही जा रही है। पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और बाद में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की संभावनाएं और बढ़ गई है। सियासी जानकारों की माने तो प्रदेश में कई मंत्रियों को हटाकर नए को भी मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा राजनीतिक नियुक्तियां की भी चर्चाएं तेज है। इसकी सबसे बड़ी वजह कुछ दिन पहले राज्य वित्त आयोग में अरुण चतुर्वेदी की हुई नियुक्ति है। इस मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों में इस बार बीकानेर को भी बहुत बड़ी उम्मीद नजर आ रही है।

पिछली कांग्रेस सरकार की बात करें तो बीकानेर से तीन मंत्री थे। लेकिन इस बार अभी तक केवल एक विधायक को ही मंत्रिमंडल में जगह मिल सकी थी। जबकि इस बार बीकानेर से भाजपा के 6 विधायक है। ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि किसी एक विधायक को मंत्रिमंडल में मौका मिल सकता है। इसमें सबसे आगे खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल का नाम चल रहा है। डॉ. मेघवाल संसदीय सचिव भी रह चुके हैं। अगर मेघवाल को मंत्रिमंडल में जगह मिलती है तो इससे ग्रामीण क्षेत्र के अलावा शहरी क्षेत्र को भी फायदा होने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री अचानक पहुंचे दिल्ली
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को अचानक बांसवाड़ा से दिल्ली पहुंचे थे। रात को उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। रविवार को संगठन महामंत्री बीएल संतोष से सीएम भजनलाल की मुलाकात हुई। ऐसे में अब माना जा रहा है कि जल्द ही प्रदेश में मंत्रिमंडल और भाजपा संगठन में विस्तार देखने को मिल सकता है। प्रदेश की राजनीति में हाशिए पर चल रहे सभी गुट के नेताओं को सक्रिय राजनीति में लाकर मौका दिया जा सकता है।

दरअसल, भजनलाल सरकार को बने डेढ़ साल से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हुआ है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की नियुक्ति को भी एक साल पूरा हो चुका है। उन्होंने भी अपनी नई टीम की घोषणा नहीं की है। माना जा रहा है कि बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व चाहता है कि प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीति नियुक्तियों में सभी गुट, समुदाय और जातिगत समीकरणों को साधा जाए। इसे लेकर सीएम और टॉप लीडरशिप में विचार विमर्श हुआ है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |