
नापासर : प्रसूति विभाग में 100 बेबी किट, मास्क भेंट किये





बीकानेर । सेवा आश्रम, बीकानेर के नेतृत्व में आज सी. एच.सी. अस्पताल, नापासर के प्रसूति विभाग को शिशु स्वास्थ्य योजनाके तहत डॉ. नरेश गोयल के सौजन्य से निशुल्क 100 बेबी किट नवजात शिशुओं हेतु सुपुर्द किये गये एवं कोरोना से बचाव हेतु 50 मास्क भी सुपुर्द/वितरित किये। इस अवसर पर सेवा आश्रम के अध्यक्ष डॉ. नरेश गोयल ने सभी प्रसूताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि परिष्कृत बेबी किट नवजात शिशुओं को अनेक तरह के संक्रमण से सुरक्षित रखने में सहायक रहेगी। सेवा आश्रम के नेतृत्व में नवजात शिशुओं हेतु परिष्कृत बेबी किट जन सहयोग से उपलब्ध कराता है इस अस्पताल के अलावा जिला अस्पताल, बीकानेर में भी बेबी किट वितरण प्रारम्भ किया जा चुका है। प्रसूताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नवजात शिशुओं को स्वास्थ्य रखते हुए ब’चों को अ’छे संस्कार से सुशोभित कर इनके अ’छे भविष्य का निर्माण करें तथा वैश्विक महामारी कोरोना को हराना है। कोरोना से डरे नहीं अपितु अपने आपको व अन्य को इस हेतु सरकारी निर्देशों का अक्षरश: पालन करते हुए खुद को व अन्य को सोशल डिस्टेन्स, मास्क व सेनेटाईजर का उपयोग कर स्वास्थ्य रहें। सोशल मीडिया पर के किसी भी तरह के भ्रामक संदेश को प्रोत्साहित करने से बचे। अन्त में सी.एच. सी. अस्पताल, नापासर के प्रभारी डॉ. प्रकाश दैया ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवा आश्रम के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्र में नवजात शिशुओं हेतु परिष्कृत बेबी किट प्रदान कर एक सराहनीय सेवा कार्य प्रारंभ किया है। आज के कार्यक्रम में संस्था उपाध्यक्ष पूर्ण चन्द राखेचा, कार्यकारिणी सदस्य दीपेन्द्र सोनी, मान मल सेठिया, शीला के• के• आदि की उपस्थिति सराहनीय रही।


