
बीकानेर में बढ़ी चोरियां, लोगों में फैला आक्रोश, इस जगह सबसे ज्यादा मामले





बीकानेर में बढ़ी चोरियां, लोगों में फैला आक्रोश, इस जगह सबसे ज्यादा मामले
बीकानेर में पिछले 2 महीने में चोरियों का ग्राफ अचानक बढ़ गया है। बढ़ती चोरियों को लेकर लोगों में आक्रोश फैला हुआ है। एरिया डोमिनेशन और रात्रि गश्त के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ खास नहीं लग रहा है। चोरों पर और चोरियों पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है। खाजूवाला और कालू थाना इलाके में चोरियां लगातार बढ़ी है। खाजूवाला के वार्ड नंबर 5 की तावणिया कॉलोनी में शनिवार को दिनदहाड़े जयकरण पारीक के घर चोरों ने सबसे पहले हाथ साफ किया। इसके बाद दूसरे घरों में पहुंचे। मूंधड़ा के यहां से डेढ़ लाख रुपए नकद और लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। दोपहर के समय सुनसान घरों को निशाना बनाया। दूसरी चोरी इसी वार्ड में कृष्ण पारीक के घर में हुई। चोर अलमारी से करीब 7 लाख रूपए के सोने-चांदी के जेवर ले गए।
खाजूवाला में तीसरी चोरी वार्ड नंबर 14 में विवेकानंद इंग्लिश स्कूल के सामने गोपाल मूंदड़ा के घर हुई है, जहां चोर मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर ले गए।
कालू थाना इलाके में 2 घरों में चोरी
वहीं, लूणकरणसर के कालू थाना क्षेत्र में भी चोरी के 2 मामले दर्ज हुए हैं। यहां वार्ड 12 में रहने वाले गोपालराम ब्राह्मण के घर से 30-35 हजार रुपए नकद और सोने-चांदी के आभूषण चोरी हुए हैं। ये घटना 1 अगस्त की रात की है। इससे पहले इसी कस्बे के वार्ड 13 में झुमरलाल तावणिया के घर पर भी चोरी हो चुकी है। तावणिया के यहां से चोर सोने के मंगलसूत्र, चांदी के जेवरात सहित कई सामान ले गए।
एसपी से शिकायत के बाद भी FIR नहीं
उधर, बीकानेर शहर में करीब 1 महीने पहले हुई बैटरी चोरी की पुलिस ने FIR तक दर्ज नहीं की। ये हालात तब है, जब पीड़ित दिवाकर आचार्य ने इस बारे में पुलिस को चोरी करते युवक के CCTV फुटेज तक उपलब्ध करा दिए। एसपी कावेंद्र सिंह सागर तक को इस बारे में सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस एक बार तो हरकत में आई, लेकिन इसके बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई।

