
राष्ट्रीय राजमार्ग 11 अरिहंत धर्मकांटा से कोटड़ी मार्ग पर अवैध खनन का कहर, यातायात बाधित, ग्रामीणों में रोष





– राष्ट्रीय राजमार्ग 11 अरिहंत धर्मकांटा से कोटड़ी मार्ग पर अवैध खनन का कहर, यातायात बाधित, ग्रामीणों में रोष
– अवैध खनन से सड़क बनी खतरनाक, प्रशासन मौन
श्रीकोलायत। कोलायत उपखंड क्षेत्र में नेशनल हाईवे 11 स्थित अरिहंत धर्मकांटा से कोटड़ी गांव की ओर जाने वाली मुख्य सड़क इन दिनों अवैध खनन की चपेट में आकर खस्ताहाल हो गई है। इस क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे अवैध बजरी खनन ने न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया है, बल्कि अब ग्रामीण संपर्क सड़कें भी इसकी चपेट में आ चुकी हैं।
कोटड़ी मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे, ट्रैक्टर-ट्रॉली और डंपर की अवैध आवाजाही ने सड़क को इतना क्षतिग्रस्त कर दिया है कि दोपहिया और हल्के वाहन चालकों के लिए यह मार्ग जानलेवा साबित हो रहा है। बारिश के मौसम में यह स्थिति और भी भयावह हो गई है, जिससे आमजन, स्कूली बच्चे, किसानों और बीमार व्यक्तियों को गंभीर परेशानी झेलनी पड़ रही है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर रात्रि के समय खनन माफिया सक्रिय रहते हैं, जो अवैध रूप से बजरी निकालकर ट्रकों में भरकर बाहर भेजते हैं। इससे सड़क किनारे गहरे गड्ढे बन गए हैं और धूल-मिट्टी का गुबार उड़ता है, जिससे नजदीकी खेतों की उपजाऊ मिट्टी भी प्रभावित हो रही है। व बाइक सवार लोग आए दिन हादसों के शिकार होते हैं
विभिन्न जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों द्वारा कई बार प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। क्षेत्रीय लोगों ने आरोप लगाया है कि संबंधित विभागों की मिलीभगत के चलते खनन माफिया बेखौफ होकर गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही इस अवैध खनन पर रोक नहीं लगाई गई और सड़क की मरम्मत नहीं की गई, तो वे बड़े स्तर पर धरना-प्रदर्शन करेंगे।
मुख्य मांगें:
अरिहंत धर्मकांटा से कोटड़ी मार्ग पर अवैध खनन पर तत्काल रोक।
सड़क की तत्काल मरम्मत व सुदृढ़ीकरण।
रात्रिकालीन अवैध गतिविधियों पर निगरानी के लिए पुलिस गश्त की व्यवस्था।
खनन माफियाओं पर सख्त कानूनी कार्रवाई।
यह सिर्फ सड़क का नहीं, बल्कि ग्रामीण जनजीवन की सुरक्षा का सवाल है। यदि समय रहते प्रशासन ने गंभीरता नहीं दिखाई, तो स्थिति पूरी तरह से बेकाबू हो सकती है।
कोटडी से नेशनल हाइव 11 अरिहंत धर्मकांटा की तरफ जाने वाली सड़क पे ऊपर बजरी ट्रकों के लोडिंग की वजह से सड़क पूरी तरह से खराब हो चुकी है। सार्वजनिक निर्माण विभाग को इस ओर ध्यान देकर सड़क को सही करवाना चाहिए जिससे आमजन को राहत प्रदान हो।

