10 वर्षीय कृष्णकांत की अद्भुत आस्था : कोलायत से पैदल कावड़ लेकर गोपेश्वर बस्ती पहुंचेगा शिवभक्त बालक, ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

10 वर्षीय कृष्णकांत की अद्भुत आस्था : कोलायत से पैदल कावड़ लेकर गोपेश्वर बस्ती पहुंचेगा शिवभक्त बालक, ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

खुलासा न्यूज, बीकानेर। भगवान शिव के प्रति अपार आस्था रखने वाला मात्र दस वर्षीय बालक कृष्णकांत पुत्र लालचंद पुरोहित इन दिनों क्षेत्र में आस्था और भक्ति का उदाहरण बन गया है। कृष्णकांत ने कोलायत से जल भरकर पैदल कावड़ यात्रा प्रारंभ की है और वह सोमवार सुबह बीकानेर के गंगाशहर क्षेत्र स्थित गोपेश्वर बस्ती के भूतेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक करेगा। यह कृष्णकांत की पहली कावड़ यात्रा है, जिसे लेकर वह बेहद उत्साहित और समर्पित नजर आ रहा है। इस यात्रा में सामाजिक कार्यकर्ता चतुर्भुज गोदारा के अनुसार लगभग 60 श्रद्धालु शामिल हैं, लेकिन इस बालक की आस्था सभी का ध्यान आकर्षित कर रही है। ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर इस बाल शिवभक्त का स्वागत किया। कावड़ यात्रा की इस अनूठी मिसाल ने सभी को भावविभोर कर दिया है और समाज में एक प्रेरणास्पद संदेश दिया है कि भक्ति के लिए उम्र नहीं, भावना मायने रखती है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |