
राजकार्य में बाधा पहुंचाने, थाना भवन पर पत्थराव-तोडफ़ोड़ करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार





खुलासा न्यूज बीकानेर। बज्जू पुलिस ने राजकार्य में बाधा पहुंचाने व थाना भवन पर पथराव व तोडफ़ोड़ करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 02 मार्च 2025 को आलोक सिंह पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बज्जू मय जाब्ता के हिरण शिकार प्रकरण में आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार आरोपियों की लोगों द्वारा पैदल परेड व जूलूस निकालने जैसी अनुचित मांग रखी गई। जिनको न्यायालय व पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी गाईडलाईन के बारे में बताकर समझाईश की गई, मगर कुछ उपद्रवियों ने सरकारी गाड़ी को रोक लिया तथा पथराव शुरू कर दिया तथा उसके पश्चात् थाना भवन में भी पत्थर फेंकने शुरू कर दिये तथा थाना के मुख्य द्वार सहित सरकारी सम्पति के साथ तोडफ़ोड़ की गई। जिससे पुलिस कर्मियों के भी चोटें आई। तत्तपश्चात् जनमानस को भड़काकर उपद्रव फैलाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर राजकार्य में बाधा, कर्मचारियों के साथ मारपीट व सरकारी सम्पति को नुकसान सहित सक्षम धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच आलोक सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी बज्जू द्वारा शुरू की गई।
मुकदमा दर्ज होने के पश्चात् रेंज आईजी हेमन्त कुमार शर्मा तथा एसपी कावेन्द्र सिंह सागर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैलाश सिंह सांदू के सुपरविजन में घटनाक्रम को अंजान देने वाले उपद्रवीयों के खिलाफ अनुसंधानिक साक्ष्य संकलन करते हुए अविलम्ब कार्रवाई करने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिये गये। उपद्रवीयों के खिलाफ प्राप्त दिशा निर्देशों के तहत उपद्रवीयों के खिलाफ आवश्यक साक्ष्य संकलित कर कोलायत सीओ संग्रामसिह के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी बज्जू आलोक सिंह, थानाधिकारी कोलायत लखविन्द्र सिंह, थानाधिकारी गजनेर चन्द्र जीत सिंह भाटी, कार्यवाहक थानाधिकारी रणजीतपुरा नैनू सिंह के नेतृत्व में वृत स्तर की पुलिस टीमें गठित की जाकर घटना क्रम को अंजान देने वाले व्यक्तियों में से बजरंग लाल पुत्र देराम विश्नोई निवासी मोडायत, श्रवण कुमार पुत्र सहीराम विश्नोई निवासी मिठङिया हाल बज्जू खालसा, सुनिल पुत्र भंवरलाल विश्नोई निवासी मोडायत हाल आरडी 931 को रविवार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से अनुसंधान व पुछताछ जारी है।

