प्रदेश में जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार, संगठन में भी बदलाव की संभावना

प्रदेश में जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार, संगठन में भी बदलाव की संभावना

खुलासा न्यूज नेटवर्क। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को अचानक बांसवाड़ा से दिल्ली पहुंचे। रात को उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। रविवार को संगठन महामंत्री बीएल संतोष से सीएम भजनलाल की मुलाकात हुई। ऐसे में अब माना जा रहा है कि जल्द ही प्रदेश में मंत्रिमंडल और भाजपा संगठन में विस्तार देखने को मिल सकता है। प्रदेश की राजनीति में हाशिए पर चल रहे सभी गुट के नेताओं को सक्रिय राजनीति में लाकर मौका दिया जा सकता है। दरअसल, भजनलाल सरकार को बने डेढ़ साल से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हुआ है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की नियुक्ति को भी एक साल पूरा हो चुका है। उन्होंने भी अपनी नई टीम की घोषणा नहीं की है। माना जा रहा है कि बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व चाहता है कि प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीति नियुक्तियों में सभी गुट, समुदाय और जातिगत समीकरणों को साधा जाए। इसे लेकर सीएम और टॉप लीडरशिप में विचार विमर्श हुआ है।

 

दरअसल, इस पूरे घटनाक्रम की शुरुआत 28 जुलाई से मानी जा रही है। जब वसुंधरा राजे की दिल्ली में संसद भवन में पीएम मोदी से मुलाकात हुई। वसुंधरा राजे ने पीएम मोदी से मुलाकात करके अपने समर्थकों को सत्ता और संगठन में उचित स्थान दिलाने की पैरवी की। इस मुलाकात के अगले दिन सीएम भजनलाल शर्मा भी पीएम मोदी से मिलने पहुंचे थे। अब सीएम शनिवार को अचानक बांसवाड़ा से दिल्ली पहुंचे और अमित शाह के साथ ही संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |