खड़े ट्रेलर के पीछे टकराया कैंटर, तीन घायल,नींद की झपकी आने से हुआ हादसा

खड़े ट्रेलर के पीछे टकराया कैंटर, तीन घायल,नींद की झपकी आने से हुआ हादसा

 

खड़े ट्रेलर के पीछे टकराया कैंटर, तीन घायल,नींद की झपकी आने से हुआ हादसा
बीकानेर। भारतमाला सडक़ पर  जैतपुर टोल प्लाजा के पास खड़े ट्रेलर के पीछे एक कैंटर जा घुसा। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से महाजन अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ की तरफ से बीकानेर की ओर जा रहा एक ट्रेलर खराब हो जाने के कारण भारतमाला सडक़ पर खड़ा था। इस दौरान पीछे से आया कैंटर नींद की झपकी आने से खड़े ट्रेलर में जा घुसा। हादसे में कैंटर में सवार दो लोगों सहित ट्रेलर में सवार एक व्यक्ति घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर महाजन पुलिस के हैडकांस्टेबल सुरजाराम सहु जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे।वही आपातकालीन 108 एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। 108 एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को महाजन अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 108 के ईएमटी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि तीनों घायलों को हल्की चोट लगी थी। जिनका महाजन अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |