अब रोडवेज में भी बिना टिकट यात्रा महंगी, लगेगा इतने रुपए जुर्माना

अब रोडवेज में भी बिना टिकट यात्रा महंगी, लगेगा इतने रुपए जुर्माना

अब रोडवेज में भी बिना टिकट यात्रा महंगी, लगेगा इतने रुपए जुर्माना

बीकानेर। अगर आप राजस्थान रोडवेज की बसों में यात्रा कर रहे हैं और सोचते हैं कि टिकट लिए बिना बच निकलेंगे, तो अब यह भारी पड़ सकता है। रेलवे की तर्ज पर रोडवेज ने भी बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर कड़ा रुख अपना लिया है। हाल ही में बीकानेर डिपो द्वारा की गई जांच में चार यात्रियों से बिना टिकट पाए जाने पर रुपया 4000 का जुर्माना वसूला है। जिनका वास्तविक किराया मात्र 400 रुपए था। पहले केवल कंडक्टर व बस स्टाफ पर कार्रवाई की जाती थी, लेकिन अब बिना कंडक्टर के साथ ही बेटिकट यात्रा करने वालों पर भी सीधे जुर्माना लगाया जा रहा है, ठीक उसी तरह जैसे रेलवे में किया जाता है।

राजस्थान रोडवेज मुख्यालय ने सभी आगार प्रबंधकों को निर्देश जारी किए हैं कि वे बिना टिकट यात्राओं के विरुद्ध नियमित जांच करें और जुर्माना वसूली के लक्ष्यों को समय पर पूरा करें। हर डिपो को मासिक रूप से यात्रियों और कर्मचारियों पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भेजनी होगी। इसी कड़ी में बीकानेर आगार की मुख्य प्रबंधक द्वारा की गई औचक जांच में यह सामने आया कि एक यात्री ने 160 रुपए के किराए पर यात्रा की लेकिन टिकट नहीं ली थी, जिस पर 1600 का जुर्माना लगाया गया। तीन अन्य यात्रियों ने करीब 240 किराया चुकाए बिना यात्रा की, जिनसे 2400 का जुर्माना वसूला गया। इस तरह से सिर्फ चार यात्रियों से 4000 का जुर्माना वसूला गया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |