होटल में मिला युवक का शव, नहीं हो पाई मृतक की पहचान

होटल में मिला युवक का शव, नहीं हो पाई मृतक की पहचान

होटल में मिला युवक का शव, नहीं हो पाई मृतक की पहचान

खुलासा न्यूज़। बीकानेर जिले के नापासर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 11 पर स्थित गजानंद होटल की रोही में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। एएसआई जगदीश कुमार के अनुसार यह युवक पिछले पांच छ महीनों से गजानंद होटल में साफ सफाई का काम करता था,इस युवक का नाम संतोष बताया गया था,इसकी कोई आई डी नहीं थी,ना ही कोई परिवार की जानकारी होटल वालों के पास थी,होटल मालिक के अनुसार युवक सुबह उठा था ओर साफ सफाई भी की थी,उसके बाद बोला की मेरी तबियत कुछ ठीक नहीं है ,होटल मालिक ने कहा कि आराम कर लो,यह युवक चारपाई पर सो गया,काफी समय के बाद होटल मालिक ने इसको संभाला तो यह मृत मिला,तुरंत पुलिस को सूचना दी गई ,

एएसआई जगदीश कुमार ने बताया कि घटना 1 अगस्त 2025 की बताई जा रही है, जब होटल के कर्मचारियों ने युवक को बेसुध हालत में पाया और तत्काल पुलिस को सूचना दी।थाना नापासर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। शव के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला। पुलिस द्वारा जारी विवरण के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष है, कद 5 फीट 6 इंच, रंग गेहुआं, शरीर से हट्टा-कट्टा, दाढ़ी मूछ काली, बाल छोटे और रंग काला।

मृतक ने ब्लू रंग का सफेद, पीला, नीले व मटमैले रंग की पट्टियों वाली टी-शर्ट पहन रखी थी।पुलिस ने आमजन व अन्य थानों से मृतक की पहचान में सहयोग की अपील की है। यदि किसी को इस युवक के बारे में कोई जानकारी हो तो नापासर थाना 9414503544 पुलिस नियंत्रण कक्ष बीकानेर (0151-2220602) अथवा अनुसंधान अधिकारी जगदीश कुमार 9829025817 को सूचित करें।नापासर पुलिस ने आग्रह किया है कि संबंधित परिजनों की सूचना मिलने पर तुरंत अवगत कराएं ताकि मृतक की शिनाख्त कर आगे की कार्रवाई की जा सके। शव को नापासर सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |