
बारिश से ढहा तीन भाइयों का मकान, परिवार स्कूल में रहने को मजबूर





बारिश से ढहा तीन भाइयों का मकान, परिवार स्कूल में रहने को मजबूर
चूरू जिले के दूधवाखारा थाना क्षेत्र के गांव लालासर में बारिश के कारण तीन भाइयों का मकान ढह गया। हादसे के समय परिवार के सदस्य बाहर थे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि घर का सारा जरूरी घरेलू सामान मलबे में दब गया। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हुआ। तहसीलदार और पटवारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया और आवश्यक रिपोर्ट तैयार की। ग्रामीण राजेंद्र सिंह ने बताया कि मकान पहले से ही जर्जर हालत में था। बारिश ने उसकी नींव और कमजोर कर दी थी। इस हादसे में माणकचंद, कृष्ण और श्रीचंद नायक के मकान के तीनों कमरे पूरी तरह से धराशायी हो गए।
प्रशासन ने गांव के ही एक सरकारी स्कूल में सभी प्रभावित परिवारों के रहने की अस्थाई व्यवस्था करवाई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित परिवारों को शीघ्र मुआवजा और स्थायी पुनर्वास की सुविधा दी जाए। इससे वे फिर से अपने जीवन को सामान्य रूप में शुरू कर सकेंगे। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी और नियमानुसार सहायता प्रदान की जाएगी।


