बीकानेर में बनेगी जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला एवं जैविक प्रमाणीकरण प्रयोगशाला, दो करोड़ 85 लाख रुपए में होगा निर्माण

बीकानेर में बनेगी जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला एवं जैविक प्रमाणीकरण प्रयोगशाला, दो करोड़ 85 लाख रुपए में होगा निर्माण

– केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राज मेघवाल सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज परिसर में करेंगे शिलान्यास व भूमि पूजन
– 2 करोड़ 85 लाख रुपए में होगा प्रयोगशाला भवन का निर्माण
– बीकानेर में ही हो पाएगी खाद्य पदार्थ की ऑर्गेनिक प्रमाणीकरण व माइक्रोबायोलॉजी जांच

बीकानेर। राज्य सरकार द्वारा बीकानेर जिले को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग के लिए बीकानेर में जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला एवं जैविक प्रमाणीकरण प्रयोगशाला का निर्माण होने जा रहा है। शनिवार को केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज परिसर में प्रयोगशाला भवन का शिलान्यास व भूमि पूजन करेंगे। सायं 7:00 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि एवं बीकानेर के गणमान्य व्यक्ति शिरकत करेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध ने बताया कि जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला एवं जैविक प्रमाणीकरण प्रयोगशाला 2 करोड़ 85 लाख 75 हजार रुपए की लागत से निर्मित होगी। यहां खाद्य पदार्थों की सामान्य जांच के साथ-साथ ऑर्गेनिक खाद्य प्रमाणीकरण व समस्त माइक्रोबायोलॉजी जांच भी हो पाएंगी जिनके लिए अब तक सैंपल बाहर भेजने पड़ते थे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |