अनिल अंबानी को ईडी का लुकआउट नोटिस, देश छोडऩे की अनुमति नहीं, होगी पूछताछ

अनिल अंबानी को ईडी का लुकआउट नोटिस, देश छोडऩे की अनुमति नहीं, होगी पूछताछ

खुलासा न्यूज नेटवर्क। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप (ADAG) के चेयरमैन अनिल अंबानी के खिलाफ 3000 करोड़ के लोन फ्रॉड मामले में लुकआउट नोटिस जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल अंबानी को इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर के अप्रूवल के बिना भारत छोड़ने की अनुमति नहीं है। अगर वह विदेश यात्रा करने की कोशिश करते हैं तो उन्हें एयरपोर्ट या बंदरगाह पर हिरासत में लिया जा सकता है। इससे पहले ED ने अनिल अंबानी को इस मामले में समन भेजा था। ED उनसे 5 अगस्त को पूछताछ करेगी। ED ने पिछले हफ्ते अनिल के मुंबई और दिल्ली समेत 50 से ज्यादा कंपनियों और लोकेशन पर छापेमारी की थी। 25 से ज्यादा लोगों से भी पूछताछ की गई थी। ये छापेमारी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) की धारा 17 के तहत की गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये समन इसी मामले में पूछताछ के लिए भेजा गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |