
हिरण शिकारी गिरफ्तार, बाइक व लमछड़ बंदूक बरामद





बीकानेर। कानासर की रोही में घटित दो चिंकारा हिरण शिकार प्रकरण में वन विभाग बीकानेर की टीम को सफलता मिली है। टीम ने हिरण शिकार में लिप्त आदतन शिकारी जसवंत बावरी और मक्खन लाल बावरी को गिरफ्तार किया है। ये दोनों 27 जुलाई को कानासर की रोही व 24 मई को 19 जेएमडी बदरासर में हुए हिरण शिकार में नामजद आरोपी है। टीम द्वारा एक मोटरसाईकिल व एक लमछड़ बन्दूक बरामद की गई। दोनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश कर सेंट्रल जेल बीकानेर में भिजवाया गया। इस शिकार प्रकरण में टीम का नेतृत्व क्षेत्रीय वन अधिकारी महावीर रुहिल द्वारा किया गया। कार्यवाही करने वाली टीम में वनपाल जेठमल शर्मा,सहायक वनपाल राजूराम,लक्ष्मीकांत एवं वनरक्षक हड़मानाराम,भीम सिंह,कमल कुमार,केसाराम,विद्या चौधरी,पार्वती की अहम भूमिका रही।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



