
राजस्थान स्टेट बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट में काव्या स्वामी का शानदार प्रदर्शन





राजस्थान स्टेट बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन
जयपुर के एस.एम.एस स्टेडियम में आयोजित राजस्थान स्टेट बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट (सीनियर एवं अंडर-19 वर्ग) में प्रदेश के कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और सराहनीय प्रदर्शन किया। काव्या स्वामी ने जूनियर वर्ग की मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा में उत्कृष्ट खेल दिखाते हुए स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीता ,साथ ही नार्थ जोन प्रतियोगिता मे राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगेसीनियर वर्ग में गर्ल्स डबल्स में ब्रोंज मेडल जीता । वेदांत जोशी और भुवनेश ओझा की जोड़ी ने अंडर-19 बॉयज़ डबल्स में कांस्य पदक (Bronze Medal) अर्जित किया।पूनम स्वामी ने अंडर-19 गर्ल्स डबल्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक (Bronze Medal) अपने नाम किया।डॉ. कर्णी सिंह स्टेडियम, इंदौर हॉल संचालन समिति, बीकानेर के सचिव वीरेन्द्र सिंह जी,श्रवण भांभू,इन्द्र कुमार जी,नारायणदास पुरोहित,कोच हेमंत मोदी,चन्द्रवीर,आदर्श आदि की ओर से सभी विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं दी गईं।


