
गोली मारकर दो हिरणों का शिकार करने वाले अभियुक्त को पकड़ा





गोली मारकर दो हिरणों का शिकार करने वाले अभियुक्त को पकड़ा
बीकानेर। वन विभाग ने कानासर की रोही में गोली मारकर दो हिरणों का शिकार करने के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। सात साल पहले बदरासर की रोही में दो हिरण और खरगोश का शिकार करने के मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार किया तो उससे पूछताछ में कानासर की रोही में शिकार करने वाले नामजद हो गए।
वन विभाग के रेंजर महावीर रुहिल ने बताया कि रविवार की शाम को कानासर की रोही में दो चिंकारा हिरणों का गोली मारकर शिकार किया गया था। मौके से मृत हिरण बरामद हुए, लेकिन शिकारी फरार हो गए थे। पूर्व में 24 मई, 18 को 19 जेएमडी बदरासर की रोही में दो मादा हिरण और खरगोश का शिकार किया गया था जिसमें 10 अभियुक्त नामजद थे। तीन को गिरफ्तार किया गया और सात फरार थे। उनमें से बदरासर कावनी निवासी लखाराम को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई।
उसने कानासर की रोही में शिकार करने वाले जसवंत का नाम भी उगल दिया। वन विभाग की टीम ने जसवंत को गिरफ्तार कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। उसके साथी की तलाश की जा रही है। पुराने मामले में गिरफ्तार लखाराम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में गश्ती दल प्रभारी जीवराज, वनपाल जेठमल शर्मा, ताराचंद, राजूराम, लक्ष्मीकांत, वनरक्षक हड़मानाराम, भीमसिंह, कमल कुमार, केसाराम, विद्या चौधरी, पार्वती खीचड़ शामिल थे।


