अपनी बेबसी पर आंसू बहाती मुरलीधर व्यास कॉलोनी

अपनी बेबसी पर आंसू बहाती मुरलीधर व्यास कॉलोनी

खुलासा न्यूज बीकानेर। मुरलीधर व्यास कॉलोनी अपनी बेबसी पर आंसू बहा रही है। जहां नाले-नालियां गंदगी से अटी हुई पड़ी है। जगह-जगह नाले खुले पड़े है। कीकर व कंटीली झाडिय़ों ने बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर को घेर लिया। कॉलोनी में पिछले लंबे समय से सफाई नहीं हो रही, नालियों से गंदगी नहीं निकाली जा रही औन न ही कचरा उठाया जा रहा। खाली पड़े प्लॉट्स झाडिय़ां से अटे पड़े हैं, जिससे चारों तरफ मच्छरों का सम्राज्य बना हुआ है। बच्चों के लिए बनी लाईब्रेबरी का पास खाली पड़े प्लॉट्स झाडिय़ों से अटे पड़े हैं, जिनके चारों तरफ मच्छरों का सम्राज्य बना हुआ है। इसी तरह सार्वजनिक पार्कों में कंटीली झाडिय़ां ऊग गई है, जिसके कारण लोगों का घूमना मुश्किल हो रखा है, पार्कों की लंबे समय से मरम्मत नहीं हुई, जो जीर्णशीर्ण हालात में पड़े है। मौसम विभाग के पास लगे ट्रांसफार्मरों भी झाडिय़ों से अटे पड़े हैं जिससे प्रतिदिन बिजली की आंख मिचौली बनी रहती हैं जो बिजली कर्मचारी ट्रांसफार्मर व बिजली के तारों की रिपेयर करने आते हैं उनको भी बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि बीकानेर नगर निगम को सबसे अधिक राजस्व मुरलीधर व्यास कॉलोनी से प्राप्त होता है, फिर भी अपनी बेबसी पर आंसू बहा रही है। कई बार जिला कलेक्टर, बीडीए, नगर निगम के अधिकारियों को सूचित किया, लेकिन कॉलोनी की सुध नहीं ली जा रही।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |