बीकानेर के रविंद जाजड़ा को दिल्ली में मिलेगा यूथ आइकॉन अवार्ड-2025

बीकानेर के रविंद जाजड़ा को दिल्ली में मिलेगा यूथ आइकॉन अवार्ड-2025

खुलासा न्यूज बीकानेर। यूथ संकल्प समूह एवं PAVM पॉवर एज्युकेशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की और से देश के दिल दिल्ली में सेमिनार एवं यूथ संकल्प आइकॉन अवॉर्ड 2025 का आयोजन किया जाएगा। जिसमे देश भर से 51 विशिष्ठ प्रतिभाओं को यूथ आइकॉन अवॉर्ड 2025 से नवाजा जाएगा। वही राष्ट्रीय स्तर की सेमिनार का आयोजन होगा। जिसमें नामचीन हस्तियां शिरकत करेगी ।

 

यूथ संकल्प आइकॉन अवॉर्ड समारोह 2025 की निदेशक डॉ माया सिंह ने बताया कि इस आयोजन में देश भर से प्रतिभाओं का आगमन होगा। वही विशिष्ठ हस्तियों के हाथों प्रतिभाओं का होगा सम्मान। समाज सेवा और पर्यावरण के क्षेत्र में उलेखनीय कार्य करने के लिए बीकानेर के युवा समाज सेवी रविंद्र जाजड़ा के नाम का चयन मोटीवेशनल स्पीकर गोपाल जोशी की अनुशंसा पर किया गया है। रविन्द्र जाजड़ा को दिल्ली में होने वाले इस भव्य समारोह में यूथ आइकॉन अवार्ड 2025 से नवाजा जाएगा ।

समारोह समन्वयक डॉ अनिल धानुका ने बताया कि यह आयोजन दिल्ली के कॉस्टिट्यूशन क्लब में आयोजित होगा। जिसमे अतिथि के रूप में कई नामचीन राजनीतिक हस्तियां और वरिष्ठ अधिकारी शिरकत करेंगे और देश भर से 51 विशिष्ठ प्रतिभाओं को यूथ आइकॉन अवॉर्ड 2025 से नवाजा जाएगा ।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |