बीकानेर संभाग के इस जिले में मूसलाधार बारिश, कलेक्टर ने स्कूलों में घोषित की छुट्टी

बीकानेर संभाग के इस जिले में मूसलाधार बारिश, कलेक्टर ने स्कूलों में घोषित की छुट्टी

खुलासा न्यूज नेटवर्क। चूरू जिले के रतनगढ़ में बुधवार रात 11 बजे शुरू हुई मूसलाधार बारिश गुरुवार सुबह 10 बजे तक जारी रही। शहर में 11 घंटे के भीतर करीब 100 एमएम बारिश दर्ज की गई है। इस भारी बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है। निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। इसके अलावा चूरू में भी सुबह साढ़े छह बजे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिससे शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है। लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है।

 

रतनगढ़ में रात भर से जारी बारिश के चलते रोडवेज बस स्टैंड पानी से लबालब हो गया है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा स्टेशन रोड, हॉस्पिटल के पास और सराफ कुआं के पास भी भारी जल जमाव हो गया है। जिससे आवागमन में बाधा आ रही है। स्थानीय लोगों को घरों से निकलने में कठिनाई हो रही है। उत्तरादा बाजार में भी गलियां पानी से लबालब हो गई है। इससे दैनिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है। चूरू में जिला प्रशासन की ओर से बारिश को लेकर आवश्यक सावधानियां बरतने की बात कही है। मौसम विभाग से जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जिले में गुरुवार को भारी बारिश होने की संभावना है।

 

बारिश में यह बरतें सावधानियां
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें। किसी भी स्थिति में जर्जर या क्षतिग्रस्त भवनों की ओट न लें। सड़कों आदि पर पानी भराव के कारण दुर्घटनाओं की स्थिति को देखते हुए यात्राओं को सीमित करें। किसी प्रकार की आपात स्थिति में अपने नजदीकी कंट्रोल रूम या जिला स्तर के कंट्रोल रूम (01562 – 251322) अथवा टोल फ्री नंबर 1077 पर सूचित करें।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |