वन विभाग टीम पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

वन विभाग टीम पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज बीकानेर। वन विभाग टीम पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास के प्रकरण में मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार किया है। प्रकरण में पूर्व में चार आरोपियों को गिरफ्तार न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका है। पुलिस के अनुसार रेंज कार्यालय वन विभाग लूनकरनसर की टीम द्वारा अवैध खेजडी व टोर्टलिस के हरे पेडों की कटाई व परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 20 जुलाई की रात्री में एक पिकअप को जब्त किया था। आरोपियों ने जब्त पिकअप के साथ एक वन विभाग के कर्मचारी वन रक्षक को अपहरण कर ले गये। जिनको क्षेत्रिय वन अधिकारी रेंज लूनकरनसर ने अपने कर्मचारी व जब्त पिकअप मय खेजडी व टार्टलिस को छुड़ाने गई तो आरोपियों ने महिला अधिकारी व जब्त लकडिय़ों को पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया। जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया । जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्रय सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैलाश सांदू, सीओ नरेन्द्र कुमार पुनियां ने निकट सुपरविजन में सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल नम्बरों की कॉल डिटेल का विश्लेषण कर 10 दिन से फरार मुख्य आरोपी किशनलाल को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण मे पूर्व में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका है। पुलिस के अनुसार प्रकरण मे अनुसंधान जारी है ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |