
“एक पेड़ माँ के नाम” एवं “हरियालो राजस्थान” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित





“एक पेड़ माँ के नाम” एवं “हरियालो राजस्थान” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
खुलासा न्यूज़। पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक जागरूकता के उद्देश्य से “एक पेड़ माँ के नाम” तथा “हरियालो राजस्थान” अभियान के अंतर्गत आज रीको इंडस्ट्रीज बीकासर के पास गौचर मे एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम पंचरिया, पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई सहित सामाजिक संगठनों एवं नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य में हरियाली बढ़ाना, जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव को कम करना तथा नागरिकों को वृक्षों के प्रति भावनात्मक रूप से जोड़ना रहा। “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत प्रतिभागियों ने अपनी माताओं के सम्मान में पौधे लगाए और उनके संरक्षण का संकल्प लिया।
श्रवण सिंह बगड़ी ने कहा, “यह अभियान केवल पर्यावरण का नहीं, बल्कि भावनाओं, कर्तव्य और संस्कारों का भी अभियान है। जब पेड़ को माँ की तरह देखा जाएगा, तब उसका संरक्षण भी उतनी ही श्रद्धा से होगा।”
बिहारीलाल ने कहा कि हरियालो राजस्थान के तहत मुख्यमंत्री जी ने इस वर्ष 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें हम सब को मिलकर पूर्ण करना है!!
इस अवसर पर आसकरण भट्टड, महेश झंवर, शिव करण डेलू, बनवारी डेलू, अनिल जैन, राजू झंवर, भाजपा जिला महामंत्री दलीप सिंह, कैलाश सियाग, मन मोहन सिंह, मंडल अध्यक्ष गंगाराम पांडिया, करणाराम कुम्हार, मांगू सिंह, पवन राठी, नरेंद्र चौहान, नरेंद्र राजपुरोहित, सरवन जाणी, सरपंच मनोज कुलरिया, ओमप्रकाश मांझु, जय प्रकाश भादु, मनोहर भादु, रिषपाल फोजी, भँवर सिंह हिन्यादेसर, नरसी बीकासर, गणपत गोदारा, अजय खिचड्, ओमप्रकाश सोनी, गुलाब सिंह, सीपी डेलू, संदीप चोरडिया सहित उपस्थित रहे!!


