
बीकानेर: तीन किलो अफीम के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, लग्जरी कार भी जब





बीकानेर: तीन किलो अफीम के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, लग्जरी कार भी जब
बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन किलो अफीम के साथ दो को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई चुरू के तारानगर पुलिस और डीएसटी की टीम ने की है। पुलिस टीमों ने चुरू-तारानगर रोड़ पर नाकाबंदी के दौरान यह कार्रवाई की। पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान सामने से आ रही लग्जरी कार को रोका। कार में दो व्यक्ति सवार थे। तलाशी लेने पर कार के अंदर से अफीम मिली।
पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में नागौर बारानी निवासी हिमताराम जाट और खड़काली निवासी रामूराम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार और अफीम दोनों को जब्त कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आरोपी अफीम नागौर से लेकर आए थे। वे इसे आगे भादरा सिरसा ले जा रहे थे। मामले की जांच दूधवाखारा थानाधिकारी हंसराज गुर्जर कर रहे हैं।


