
मुख्यमंत्री स्वच्छता पखवाड़ा के तहत पीपली चौक से सफाई अभियान की जोरदार शुरुआत





मुख्यमंत्री स्वच्छता पखवाड़ा के तहत पीपली चौक से सफाई अभियान की जोरदार शुरुआत
खुलासा न्यूज़। मुख्यमंत्री स्वच्छता पखवाड़ा के तहत नापासर नगर पालिका ने भी गांधी चौक के पीपली चौक से सफाई अभियान का किया आगाज, मंगलवार सुबह नापासर के पीपली चौक से नगर पालिका अध्यक्षा मंजू देवी सुथार,अधिशाषी अधिकारी अल्का बुरड़क,ने मुख्यमंत्री स्वच्छता पखवाड़े के तहत सफाई अभियान की शुरुआत की है.
,इस मौके पर बीकानेर भाजपा देहात उपाध्यक्ष जसवंत दैया,नापासर मंडल अध्यक्ष दीनदयाल भाटी सहित भाजपा के कार्यकर्ता एवं वार्ड के मौजीज लोग मौजूद रहे,नगर पालिका के सफाई कर्मचारीयो द्वारा मोहल्ले में लगे कचरे के ढेरो को जेसीबी,ट्रैक्टरों द्वारा उठाते हुए सफाई अभियान शुरू किया,चेयरमैन मंजू देवी सुथार ने बताया की इस अभियान के तहत पूरे नापासर कस्बे की सफाई की जाएगी,एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान को मजबूती दी जाएगी, नगर पालिका की सफाई टीम के मुखिया फागण जी ने बताया की इस अभियान के लिए चेयरमैन साहिबा, ई ओ साहिबा के निर्देशानुसार हमारी टीम तैयार है.
इस दौरान विद्वान पंडित केदार महाराज पुष्करणा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष जसवंत दैया,नापासर भाजपा मंडल अध्यक्ष दीनदयाल भाटी,भंवर लाल ढाका,रामरतन सुथार,चंपालाल पारीक,महावीर सोनी,हरिकिशन दईया,वार्ड पार्षद गोरी शंकर स्वामी,वार्ड पार्षद विमल लद्धड़,पवन ,भूपेश,कैलाश पुष्करणा,जयकांत तिवाड़ी,राम पारीक,मांगीलाल,कैलाश नाई सहित जनप्रतिनिधि,वार्डवासी मौजूद रहे,


