राजस्थान में भारी बारिश से बिगड़े हालात, अब 16 जिलों में बारिश का अलर्ट

राजस्थान में भारी बारिश से बिगड़े हालात, अब 16 जिलों में बारिश का अलर्ट

राजस्थान में भारी बारिश से बिगड़े हालात, अब 16 जिलों में बारिश का अलर्ट

राजस्थान में मानसून की झमाझम का दौर जारी है। जयपुर सहित अन्य जिलों में सोमवार को हुई बरसात आमजन के लिए राहत कम आफत ज्यादा बन गई। जयपुर में शाम को करीब ढाई घंटे की बारिश में साढ़े चार इंच (111 मिमी) पानी बरसा और शहर पूरी तरह से जलमग्न हो गया। सड़के लबालब हो गई और पानी का दरिया बहने लगा। जगह-जगह जाम के हालात से वाहन चालको को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। अजमेर रोड पर तो वाहन तैरने लगे। सर्वाधिक बारिश कोटा के रामगंजमंडी में 242 एमएम दर्ज की गई। वहीं प्रदेश के 18 शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, अलवर, जयपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़, फतेहपुर, दौसा, बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, झालावाड़, सवाईमाधोपुर, राजसमंद, सिरोही, पाली सहित अन्य स्थानों पर बारिश हुई। वहीं झालावाड़ के पिपलिया गांव में तेज बारिश से खानों व नालों का पानी रात को गांव में घुस गया। सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं ने करीब 100 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला।

आज भी तेज बारिश का अलर्ट
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार, अगले 48 घंटे में बारिश की चेतावनी दी है। ऐसे में शहरवासियों और प्रशासन दोनों के लिए यह समय सजग रहने का है। केन्द्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान में मंगलवार को भी भारी, अतिभारी व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। भरतपुर, धौलपुर, करौली, डीग, सवाई माधोपुर, अलवर, दौसा, जयपुर, झुंझुनू, सीकर, अजमेर, भीलवाड़ा, ब्यावर, डीडवाना – कुचामन, नागौर और टोंक जिलों में बुधवार-गुरुवार को कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने तथा बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |