[t4b-ticker]

बीकानेर में आकाशीय बिजली का कहर, 30 भेड़-बकरियों की मौत

बीकानेर में आकाशीय बिजली का कहर, 30 भेड़-बकरियों की मौत

खुलासा न्यूज़। बीकानेर सहित पूरे राजस्थान में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। शनिवार को बीकानेर जिले में जमकर बारिश हुई, लेकिन इस बारिश के साथ आकाशीय बिजली ने भी अपना कहर बरपाया। पूगल थाना क्षेत्र के गंगापुरा 1 केएचएम गांव में एक दुखद घटना सामने आई है, जहाँ बिजली गिरने से एक पशुपालक की 30 भेड़-बकरियों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, बारिश के दौरान बाड़े में बैठी भेड़-बकरियों पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से पशुपालक को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही गांव के प्रतिष्ठित लोग (मौजीज लोग) मौके पर पहुँचे और संबंधित अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया। उन्होंने सरकार से पीड़ित पशुपालक को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

Join Whatsapp