
आरटीओ इंस्पेक्टर के सात ठिकानों पर एसीबी की रेड, आय से दो गुना संपत्ति मिली





खुलासा न्यूज नेटवर्क। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की छापेमारी में सिरोही परिवहन निरीक्षक (आरटीओ इंस्पेक्टर) सुजानाराम चौधरी करोड़ों का आसामी निकला है। सिरोही, माउंट आबू, जालोर, जोधपुर और भीनमाल में हुई रेड में चौधरी के पास आय से दो गुना संपत्ति मिली है। वहीं, 14 से ज्यादा प्रॉपर्टी (आवासीय/व्यवसायिक मकान/दुकान/प्लॉट) मिली हैं।
महानिदेशक (एसीबी) स्मिता श्रीवास्तव के अनुसार ब्यूरो मुख्यालय को गोपनीय शिकायत मिली थी। सिरोही के आरटीओ इंस्पेक्टर सुजानाराम चौधरी की ओर से वाहन पंजीकरण लाइसेंस जारी करने, गुजरात बॉर्डर पर अवैध वसूली और वाहन निरीक्षण जैसी सामान्य सेवाओं के लिए रोजाना रिश्वत ली जा रही थी।
इंस्पेक्टर सुजानाराम चौधरी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई की गई है। सर्च में 8 हजार वर्ग फीट क्षेत्रफल में बनी आलीशन कोठी में लग्जरी इन्टीरियर, 21 ब्रांडेड कंपनी के एसी, महंगे फ्रीज, ब्रांडेड टीवी, आधुनिक लग्जरी फर्नीचर लगा था। आलीशान कोठी की कीमत करोड़ों रुपए होने का अनुमान है। इसकी कीमत का आकलन तकनीकी विशेषज्ञ अप्रूव्ड वैल्यूवर से करवाया जा रहा है। इसके अलावा जोधपुर में लाखों रुपए कीमत का मकान और दुकान होने की पुष्टि हुई।
आरोपी की ओर से हाल ही में निवेश के लिए माउंट आबू में करोड़ों रुपए कीमत की कोठी खरीदने की पुष्टि हुई है। सर्च के दौरान कोठी में अवैध रूप से निर्माण कार्य करवाया जाना पाया गया। नगर पालिका प्रशासन ने अवैध निर्माण सामग्री को जब्त किया गया।
ब्यूरो को अब तक तलाशी में मिले डॉक्यूमेंट के अनुसार आरोपी सुजानाराम चौधरी के अपने अल्प सेवाकाल में भ्रष्टाचार के साधनों से करोड़ों रुपए कीमत की अनेक चल-अचल परिसंपत्तियां अर्जित करने का अनुमान है। जो उनकी वैध आय से कई गुना अधिक है, इसके अतिरिक्त आरोपी और उसके परिजनों की ओर से कई अन्य परिसंपत्तियों में निवेश के साक्ष्य मिले हैं। एसीबी की ओर से विस्तृत जांच की जा रही है।


