आईएमडी की लेटेस्ट भविष्यवाणी, राजस्थान में 26-27-28-29 जुलाई को इन जिलों के लिए मूसलाधार बारिश की चेतावनी

आईएमडी की लेटेस्ट भविष्यवाणी, राजस्थान में 26-27-28-29 जुलाई को इन जिलों के लिए मूसलाधार बारिश की चेतावनी

आईएमडी की लेटेस्ट भविष्यवाणी, राजस्थान में 26-27-28-29 जुलाई को इन जिलों के लिए मूसलाधार बारिश की चेतावनी

राजस्थान के कोटा जिले में अलसुबह से ही हल्की बारिश हुई। जिससे थोड़ी गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में एक नया सिस्टम एक्टिव होने वाला था जिसके कारण आज यानी 26 जुलाई को 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। जिसमें बादलों की गड़गड़हट और आकाशीय बिजली चमकने के साथ अतिभारी बारिश की संभावना जताते हुए बारां, झालावाड़ और कोटा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं मेघगर्जन और वज्रपात के साथ झमाझम बारिश की संभावना जताते हुए बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और सवाईमाधोपुर में येलो अलर्ट जारी किया है।

कल IMD का Red Alert
कल यानी 27 जुलाई के लिए के लिए मौसम विभाग ने 3 जिलों में रेड अलर्ट जारी करते हुए अत्यधिक भारी बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताते हुए बांसवाड़ा, बारां, झालावाड़ और प्रतापगढ़ में रेड अलर्ट जारी किया है। बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, कोटा, उदयपुर में ऑरेंज अलर्ट और अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक और पाली में येलो अलर्ट जारी किया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |