
कटे कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को कनेक्शन जुडवाने का एक और मौका





जोधपुर डिस्कॉम ने एमनेस्टी स्कीम की अवधि 30 जून तक बढाई
बीकानेर। बीकेईएसएल ने शहर के घरेलू व कृषि उपभोक्ताओं को कटे कनेक्शन फिर जुडवाने का एक और मौका देने का फैसला किया है। जोधपुर डिस्कॉम ने कोरोनावायरस से उत्पन्न हालातों को देखते हुए कटे कनेक्शन पुनः जुडवाने के लिए एमनेस्टी स्कीम की अवधि 30 जुन तक बढा दी है। पहले 31 मार्च 2020 थी। इस योजना में 31 मार्च 2019 तक कटे कनेक्शन वाले मामले ही शामिल किए गए है।
बीकेईएसएल के सीओओ शान्तनु भट्टाचार्य ने बताया कि बीकानेर शहर में ऐसे कई उपभोक्ता है जिन्होंने बकाया राशि का भुगतान किए अनाधिकृत रूप से अपने घर को बिजली की आपूर्ति से जोडा हुआ है जो गैर कानूनी है। उन्होंने बताया कि कम्पनी ने फैसला किया है कि ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने कनेक्शन कटने के बाद भी अनाधिकृत रूप से कनेक्शन जोड रखा है, वे इस योजना के तहत कनेक्शन नहीं जुडवाएंगे तो उनके खिलाफ जून से कार्रवाई शुरू की जाएगी। ऐसे उपभोक्ताओं की कम्पनी को पूरी जानकारी है। भटृटाचार्य ने बताया कि जोधपुर डिस्कॉम के आदेशानुसार इस एमनेस्टी योजना कि तहत घरेलू व कृषि उपभोक्ता 30 जून तक अपनी बिजली आपूर्ति को बिना बिलम्ब शुल्क व जुर्माना राशि दिए नियमित करा सकते हैं। इन उपभोक्ताओं को केवल बकाया मूल राशि व कनेक्शन शुल्क ही देना होगा। उन्होंने इन सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे बकाया राशि का निपटारा कर तत्काल अपने कनेक्शन नियमित करा ले। इसके लिए वे सम्बंधित एईएन व एआरओ से सम्पर्क कर सकते है।
जोधपुर डिस्कॉम के आदेशानुसार यदि कोई मामला किसी विधि न्यायालय में लंबित है और उपभोक्ता एमनेस्टी योजना का लाभ लेना चाहता है, तो उन्हें योजना के अनुसार पूरी मूल राशि जमा करने के साथ इस आशय का शपथ पत्र देना होगा कि वह एक महीने के अन्दर अदालत में केस वापस लेगा। यदि किसी उपभोक्ता का मूल राशि को लेकर कोई विवाद है और पहले निपटारा कराना चाहता है, तो वह संबंधित निपटारा फोरम से संपर्क कर सकता है। निपटारा फोरम के निर्णय के बाद, वह एमनेस्टी स्कीम का लाभ ले सकता है। उसे सेटलमेंट फोरम के निर्णय पर स्वीकृति और अदालत से मामले को वापस लेने के संबंध में शपथ पत्र देना होगा। जो उपभोक्ता पिछले तीन साल में इस योजना का लाभ ले चुके हैं, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
कल इन क्षेत्रों में बिजली का झटका,रहेगी कटौती
बीकेसीईएल द्वारा विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव हेतु बुधवार को सुबह साढ़े छ बजे से साढ़े दस बजे तक आचार्यों की घाटी,चांद की दुकान के आस-पास का क्षेत्र,पवनपुरी सेक्टर 1,सादुल कॉलोनी,आबकारी भवन के आस-पास इसके अलावा शाम साढ़े पांच से साढ़े सात बजे तक पी एंड टी कॉलोनी में बिजली आपूर्ति बाधित रहेंगी।

