बीकेईएसएल की बड़ी कार्यवाही एक साथ 74 घरों मे पकड़ी बिजली चोरी, 28 लाख रुपये का जुर्माना, समय पर नहीं करवाई राशि तो होगा मामला दर्ज

बीकेईएसएल की बड़ी कार्यवाही एक साथ 74 घरों मे पकड़ी बिजली चोरी, 28 लाख रुपये का जुर्माना, समय पर नहीं करवाई राशि तो होगा मामला दर्ज

बीकेईएसएल की बड़ी कार्यवाही एक साथ 74 घरों मे पकड़ी बिजली चोरी, 28 लाख रुपये का जुर्माना, समय पर नहीं करवाई राशि तो होगा मामला दर्ज
बीकानेर। बीकानेर शहर के बीकेईएसएल ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मीट मार्केट कसाई बाड़ी एक साथ 74 घरों में बिजली चोरी पकड़ी और उन पर 28 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। बीकेईएसएल कंपनी को पिछले लंबे समय बिजली चोरी की सूचना मिल रही थी। इसी पर कार्यवाही की गई है। सभी उपभोक्ताओं की वीसीआर भरने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। कंपनी ने कहा कि अगर इन उपभोक्ताओं ने निर्धारित समय पर राशि जमा नहीं कराई तो इनके खिलाफ विद्युत थाने में एफआईआर दर्ज कराकर विद्युत एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही की जायेगी। बिजली चोरी में कुछ लोगों ने सर्विस केबल लगाकर बिजली चोरी कर रहे थे। कार्यवाही के बाद मीटर हटाने के बाद भी कुछ लोग बिजली चोरी करने पाया गया है। कंपनी ने बताया कि इस कार्यवाही के दौरान बीकेईएसएल टीम ने राज. पुलिस और क्यूआरटी टीम के साथ कोटगेट थाने के संवेदनशील क्षेत्र इलाकों में दबिश दी। टीमें – एलसीसी टीम, डी4 टीम, डी1, डी2, डी6 डी5 डी7 डी8 एईएन और जेईएन। निगरानी और एफआरटी टीम। सुरेंद्र चौधरी, तपन सामंत और अचिंत्य गोस्वामी, जयदीप राठौर। छापेमारी के दौरान 74 घरों में दबिश दी।
कुल मामले – 74
उपभोक्ता डीटी और एमटी मामले – 74, भार – 234 किलोवाट, कुल – 74 मामले। भार – 234 किलोवाट
मूल्यांकन राशि – 28 लाख, मीटर हटाया गया – 74 सभी बुक किए गए मामलों के मीटर सर्विस केबल को भी साइट से हटा दिया गया। डिवीजन – डी4 भारी पुलिस सहायता प्रदान करने के लिए सभी उच्च प्रबंधन का धन्यवाद।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |