
कोरोना बचाव के लिए आयुर्वेद अस्पताल में गोगा गेट में दिए मास्क





बीकानेर। जब से सरकार के आदेश की जब भी घर से बाहर निकले मास्क पहनकर ही बाहर निकले जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकले के आदेश पर अमल करते हुये बीकानेर के भामाशाह समाजसेवी हरि भाई मेघवंशी ने स्वयं अपनी सहयोगी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पिछले दो महीने से लगातार मास्क बना रहे है अब तक हरि भाई ने करीब 90,000 हजार मास्क अपनी सहयोगी संस्था सावित्री बाई फुले बाल विकास समिति , मेरा बीकानेर मेरा गौरव , सांई प्रोडेक्ट ,मॉर्डन मार्केट व्यापार एसोसिएशन, तथा संकल्प से सिद्धि नवभारत निर्माण महाभियान राजस्थान के माध्यम से शहर व गाँवों में वितरण करवा चुके जिसमें संकल्प से सिद्धि नवभारत निर्माण महाभियान के जिला संयोजक त्रिलोक सिंह चौहान अमित राजपुरोहित जय सिंह चौहान ,सावित्री बाई फुले के भँवर लाल देवड़ा ,अध्यक्ष सतपाल लीलड़ ,हरीश चंद्र मेघवंशी ,भँवर लाल पांडे ,चंद्रप्रकाश गहलोत व सांई प्रोडेक्ट के राहुल लेखाला ,सन्नी लेखाला शामिल हैं इसी मुहिम के तहत आयुर्वेदिक चिकित्सा लय गोगा गेट की डॉ मधुबाला शर्मा व उनकी स्टाफ टीम को मास्क दिये तथा साथ मे हमारी टीम ने इस वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा के बारे में जानकारी ली व काढ़े को मास्क वितरण के साथ जिनकी उम्र 50 से ऊपर है को दिया जायेगा जिससे उनके शरीर के अंदर की एनर्जी बनी रहे ओर वें स्वस्थ रहें के साथ हरि भाई ने बताया जब तक ये वैश्विक महामारी भारत मे दम नही तोड़ देती तब तक ये मास्क बनाने की मुहिम जारी रहेगी

