[t4b-ticker]

नापासर की रिपोर्टों ने दी सुकुन भरी खबर

बीकानेर। जिले के नापासर कस्बे में आमजन की सजगता के चलते कोरोना का प्रभाव दिखाई नहीं दे रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप नापासर के लोगों के लिये राहत भरी खबर आई। सीएचसी प्रभारी डॉ प्रकाश दैया ने बताया कि सोमवार को लिए गये 338 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इससे स्थानीय प्रशासन व चिकित्सा महकमें में राहत की संास ली है। दैया ने बताया देश के विभिन्न रेड जोन शहरों से प्रवासी आये मगर सावधानी व जागरूकता के चलते रेंडम सेम्पलिंग में रिपोर्ट नेगेटिव आई।

Join Whatsapp