
बीएलओ ने कहा कि सहयोग के लिए नहीं लगे है निगम कार्मिक





बीकानेर। शहर के बीएलओ का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को नगर निगम आयुक्त से मिला और उन्हें एक ज्ञापन देकर वर्तमान समय में आ रही समस्याओं से अवगत कराया ।ज्ञापन में विशेष श्रेणी परिवारों के सर्वे हेतू जारी की गई सूची में आ रही निम्नलिखित कठिनाइयों का उल्लेख किया गया है।
1 सूची जन आधार डाटा बेस से तैयार की गई जिसमें मुखिया महिला का नाम है। मोबाईल न. नही होने के कारण परिवारों की पहचान करना मुश्किल है।
2. सूची वार्ड के अनुसार है जबकि बीएलओं की नियुक्ति निर्वाचक रजिस्टर अधिकारी द्वारा भागवार की जाती है। अत: सूची भागवार उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए बीएलओ दो माह से कोविड-19 में अपनी ड्यूटी दे रहे है। तथा होम कोरोटाईन की जिम्मेदारी संभाल रहे है ।तथा कोरोना का संक्रमण निरतंरण बढ रहा है
3.सर्वे खाघ एवं आपूर्ति विभाग राजस्थान के आदेश क्रमाक एफ13() खा.वि./आवंटन/2020 एसपीएल/48 दिनाक 15.5.2020 के अनुरूप करवाया जा रहा है। उक्त आदेश के बिन्दु संख्या 06 में परिवारों के मोबाईल न. उपलब्ध करवाना बताया गया जबकि आप द्वारा जारी सूची में मोबाईल नंबर उपलब्ध नही करवाये गये है। अत: परिवारों के मोबाईन न0 उपलब्ध कराने की व्यवस्था हो।
4.राज्य सरकार के आदेशानुसार सर्वे नगरपरिषद /नगर निगम द्वारा करवाया जाना लिखा है जबकि इस कार्य हेतु नगर निगम के किसी भी कार्मिक के सहयोग हेतु ड्यूटी नही लगाई गई ।
नगर निगम आयुक्त को दिए गए किस ज्ञापन में बड़ी संख्या में शहर के बीएलओ शामिल हुए।

