[t4b-ticker]

बीकानेर: दिनदहाड़े लाखों की चोरी, सोने-चांदी के जेवर और नकदी ले गए चोर

बीकानेर: दिनदहाड़े लाखों की चोरी, सोने-चांदी के जेवर और नकदी ले गए चोर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शहर के बीछवाल थाना क्षेत्र के समतानगर में दिनदहाड़े चोरों ने घर में घुसकर लाखों रुपए की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। इस संबंध में पीड़ित कुश मुकेश मिश्रा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार, परिवादी अपने परिवार के साथ निजी काम से जयपुर गए हुए थे। घर के ऊपर वाले हिस्से में किराएदार रहते हैं, जो सोमवार को अपने ऑफिस चले गए थे। घर में कोई मौजूद नहीं था। काम वाली बाई जब घर आई तो उसने ताले टूटे हुए देखे और तुरंत मकान मालिक को सूचना दी।

परिवादी मिश्रा ने बताया कि 21 जुलाई की दोपहर चार अज्ञात चोर घर में घुसे और एक लाख 45 हजार रुपये नकद, दो सोने की अंगूठियां, एक सोने की चेन और दो घड़ियां चोरी कर ले गए। चोरों की करतूत घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और जांच शुरू कर दी है।

 

Join Whatsapp