
आचार्य तुलसी कैंसर चिकित्सालय में मास्क-सेनेटाइजर भेंट



बीकानेर। रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर मिडटाउन द्वारा अपने सेवा प्रकल्पों को आगे बढ़ाते हुए आज आचार्य तुलसी कैंसर चिकित्सालय में 25 एन-95 मास्क व 40 बॉटल हैंड सेनेटाइजर प्रभारी डॉ नीति शर्मा को दिए गये। इस अवसर पर क्लब के अमित आचार्य,यशवंत साँखला,अंकित शर्मा,ऋषभ जोशी,नितिन चूरा व रोटेरियन आशीष चूरा का विशेष साधुवाद दिया।




