बीकानेर: इस थाने के एएसआई निलंबित, लगे गंभीर आरोप

बीकानेर: इस थाने के एएसआई निलंबित, लगे गंभीर आरोप

बीकानेर: इस थाने के एएसआई निलंबित, लगे गंभीर आरोप

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के एएसआई रामभरोसी को निलंबित कर खाजुवाला में मुख्यालय भेजा गया है। मामला सेटेलाइट हॉस्पिटल के पास स्थित शराब ठेके से जुड़ा है। हाल ही में सोनगिरी कुआं क्षेत्र में रहने वाले युवक साहिल के साथ मारपीट की घटना सामने आई थी।

आरोप है कि इस घटना के समय एएसआई आरोपियों के साथ बैठकर शराब पार्टी कर रहा था। इस घटना का वीडियो पुलिस अधिकारियों तक पहुंच गया, जिसके बाद एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने कार्रवाई करते हुए एएसआई को निलंबित कर दिया।

हालांकि पुलिस अधिकारियों ने इस वीडियो की औपचारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन मामले की जांच शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि सेटेलाइट अस्पताल के पास एक शराब ठेके के बाहर दो युवकों पर हमला हुआ था, जिसके बाद यह मामला चर्चा में आया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |